Bihar Parimarjan Plus Portal : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी जमीनदार है और आपका कोई जमीन की जानकारी में त्रुटी हो गयी हुई है या जमाबंदी में त्रुटी हो गयी है और अगर आपका कोई जमीन इन्टरनेट पर नही चढ़ा हुआ है यानि ऑनलाइन डिजिटाइजेशन के दौरान छुट गया है तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योकि बिहार सरकार के द्वारा इसकी सुचना जारी कर दी है इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े
Bihar Parimarjan Plus Portal : दोस्तों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जमाबंदी में सुधार के लिए Parimarjan Plus Portal जारी किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से आप जमाबंदी में किसी भी त्रुटी को चुटकियो में सुधार कर सकते है अगर आप भी अपनी जमाबंदी में सुधार करना चाहते है और छूटे हुए जमाबंदी का परिमार्जन कराना चाहते है जिसकी जानकारी निचे विस्तार दी गयी है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े
Bihar Parimarjan Plus Portal : Overviews
Article Name | Bihar Parimarjan Plus Portal : लॉन्च हुआ परिमार्जन प्लस पोर्टल अब चुटकियो में करे ऑनलाइन जमाबंदी सुधार |
Article Type | Latest Update |
Department | Revenue & Land Reforms Department, Bihar |
Portal Name | Parimarjan Plus Portal |
State | Bihar |
Mode | Online |
Official Website | https://biharbhumi.bihar.gov.in/ |
Bihar Parimarjan Plus Portal : Notification
Bihar Parimarjan Plus Portal : दोस्तों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा लांच किया गया यह पोर्टल बिहार भूमि जमाबंदी सुधार के लिए जारी किया गया है क्योकि इस पोर्टल के माध्यम से जमाबंदी में हुई त्रुटी को चुटकियो में सुधार कर सकते है और जमीन की कोई भी त्रुटी को सुधार कर सकते है
Bihar Parimarjan Plus Portal : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी प्रमंडल और डीएम को पत्र लिखकर इस पोर्टल का निर्देश जारी किया है
दोस्तों दाखिल ख़ारिज करते समय कई तरह की गलतिया जमाबंदी में हो जाती है जिससे रैयत को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से इन सभी तरह की समस्याओ का समाधान हो जायेगा और इसमें कोई लापरवाही का भी सम्भावना भी नही है
Bihar Parimarjan Plus Portal : इस पोर्टल से क्या क्या सुधार कर सकते है
दोस्तों Bihar Parimarjan Plus Portal से आप क्या क्या सुधार कर सकते है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है
- खाता में सुधार
- खेसरा में सुधार
- रैयत का नाम
- रैयत के पिता का नाम
- जाती
- रकवा
- चौहदी
Bihar Parimarjan Plus Portal: जमाबंदी सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Step-1 :- परिमार्जन प्लस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे
- सबसे पहले आपको बिहार भूमि की Official Website पर जाना है जिसका लिंक निचे दिया गया है
- जिसके बाद Parimarjan Plus का आप्शन मिलेगा जिसका जो कुछ इस प्रकार का होगा
- Official Website पर जाने के बाद सबसे पहले Parimarjan Plus के आप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद Parimarjan Plus पर पंजीकरण के लिए Registration के आप्शन पर क्लिक करे
- जिसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमे सभी जानकारी अच्छे से भर देना है
- जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर और ओटिपी डालकर लॉग इन लेना है
Step-2:- परिमार्जन प्लस पोर्टल पर जमाबंदी सुधार के लिए आवेदन कैसे करे?
- Parimarjan Plus portal पर लॉग इन करने के बाद सबसे पहले आपको परिमार्जन हेतु आवेदन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको दो आप्शन मिलेंगे
- पहला डिजिटल जमाबंदी में सुधार (Refiction in digitized Jamabandi)
- इसमें अगर आपका जमाबंदी ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज के दौरान त्रुटी हो गया है तो इस आप्शन को सेलेक्ट करके आवेदन करेंगे
- दूसरा कंप्यूटरीकरण हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डीजीताईजेसन (Digitization Of Jamabandi not available Online)
- यानी की छूटे हुए जमाबंदी का डीजीताईजेसन करने के लिए दुसरे आप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद सभी डिटेल्स को भरकर आवेदन करना है
- जिसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा
Some Important Links
Parimarjan Plus Login | Click Here |
Parimarjan Plus Registration | Click Here |
Parimarjan Plus Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |